प्रताड़ना के चलते न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक की हुई मौत: दिलीप कुमार

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर, दीपनगर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा के आवास पहुंचकर शोक-संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।
इस दौरान श्री कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा की मौत जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) राजीव कुमार द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि डीएओ पेस्टीसाइड्स और बीज दुकानदारों को लगातार मानसिक रूप से परेशान करते हैं और अपने कर्मचारियों के माध्यम से अवैध वसूली करवाते हैं।
दिलीप कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएओ राजीव कुमार की प्रताड़ना के कारण ही उपेंद्र कुशवाहा की हृदयगति रुकने से मौत हुई है। उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों से राजीव कुमार को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला कृषि कार्यालय स्टॉक एवं प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के नाम पर जिले भर में लूट मचा रहा है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो नालंदा के पेस्टीसाइड्स और बीज दुकानदार पटना जाकर प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
दिलीप कुमार ने यह जानकारी भी दी कि उपेंद्र कुशवाहा की मौत के बाद 2 जुलाई को बिहारशरीफ प्रखंड के सभी पेस्टीसाइड्स और बीज दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान शोक-संवेदना प्रकट करने पहुंचे लोगों में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, नालंदा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।