बिहार शरीफ में ‘बेला बीटा फैमिली रेस्टोरेंट’ का भव्य उद्घाटन, हर वर्ग के लिए खास इंतजाम

0
20250703_182340

बिहार शरीफ (नालंदा) : जिला मुख्यालय रामचंद्रपुर में ‘बेला बीटा फैमिली रेस्टोरेंट’ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार और रेस्टोरेंट के संचालक धर्मेंद्र कुमार और अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसकी विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम विशेष बन गया।

उद्घाटन के दौरान संचालक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में भारतीय, चाइनीज, साउथ इंडियन, तंदूरी, वेज और नॉनवेज व्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक न केवल स्वादिष्ट भोजन पाएं, बल्कि उन्हें एक शांत, स्वच्छ और पारिवारिक माहौल भी मिले। हमारी कोशिश है कि यहां से कोई भी ग्राहक निराश न लौटे।”

1000738495

उन्होंने यह भी बताया कि बेला बीटा फैमिली रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी, पारिवारिक समारोह और छोटे आयोजनों के लिए विशेष हॉल और सजावट की उत्तम व्यवस्था की गई है।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने रेस्टोरेंट की सराहना करते हुए कहा, “इस होटल की गुणवत्ता ही इसकी असली पहचान बनेगी। मुझे विश्वास है कि जो भी यहां एक बार आएगा, वह दोबारा जरूर लौटेगा। मैं धर्मेंद्र कुमार और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।”

माँ मंगला गौरी मंदिर के बाबा आनंद प्रकाश जी ने भी रेस्टोरेंट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि “यह पहल क्षेत्र में रोजगार और सुविधाओं के नए रास्ते खोलेगी।”

1000738631

धर्मेंद्र कुमार ने रेस्टोरेंट की एक और खासियत साझा करते हुए बताया कि बुजुर्ग, विधवा और विकलांग ग्राहकों के लिए विशेष छूट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार भी उनके व्यवसाय का अहम हिस्सा है।

इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अंशु कुमारी, माँ मंगला गौरी मंदिर के बाबा आनंद प्रकाश जी, स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने रेस्टोरेंट के सफल संचालन की कामना की और इस पहल की खुले दिल से सराहना की।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि रामचंद्रपुर में लंबे समय से एक अच्छे फैमिली रेस्टोरेंट की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे अब बेला बीटा फैमिली रेस्टोरेंट ने पूरा कर दिया है। यहां अब स्वाद और सुविधा दोनों का संगम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!