मोहर्रम को लेकर पावापुरी थाना के द्वारा शांति समिति की बैठक सम्पन्न, थाना प्रभारी ने दिए दिशा-निर्देश

गिरियक (नालंदा) : मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को पावापुरी थाना के द्वारा बकरा गाँव मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने की। बैठक में आगामी पर्व को लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसआई दिलीप कुमार मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष तसदुक आजम, सचिव मोहम्मद वसीम आलम, मोहम्मद ज़ियाउल, पंचायत समिति प्रतिनिधि रामानंद केवट, लाइसेंसधारी मोहम्मद करीम आलम, कल्लू मियां, मकसूद मियां, मस्तान बाबा, आजाद, मोहम्मद अलादीन, नासिर अंसारी, मोहम्मद जावेद, जहीर मियां, नाथू मियां, मोहम्मद सफीर उर्फ कारू मियां सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक में थाना अध्यक्ष ने जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को पढ़कर सुनाया और सभी से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी प्रकार के हथियार या धारदार वस्तु के प्रदर्शन पर सख्त रोक रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जुलूस में नशे की हालत में पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी गौरव सिंह ने कहा कि 3 जुलाई से जुलूस का सिलसिला शुरू होगा और 6 जुलाई को मुख्य आयोजन होगा। ऐसे में सभी लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और समाज में शांति की मिसाल पेश करें। उन्होंने बताया कि पुलिस बल हर समय मुस्तैद रहेगा और स्थानीय लोगों के सहयोग से पर्व को सफल बनाया जाएगा।
बैठक के बाद थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान रास्तों पर रखे बालू, गिट्टी और ईंट आदि को हटाने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया ताकि जुलूस में कोई व्यवधान न आए और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
बैठक में लोगों ने थाना प्रभारी के निर्देशों का स्वागत किया और शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम मनाने का संकल्प लिया।