रोटरी नववर्ष पर रोटरी क्लब तथागत ने किया भव्य आयोजन – वृक्षारोपण, डॉक्टर्स डे सम्मान, रक्तदान शिविर और साइकिल वितरण

0
IMG-20250702-WA0055

बिहारशरीफ (नालंदा) : रोटरी क्लब तथागत ने रोटरी नववर्ष के अवसर पर रोटरी स्मृति उद्यान, मुरौरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। नववर्ष की शुरुआत वृक्षारोपण कर की गई, जिसमें क्लब अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो, सचिव रो. मधु कंचन समेत एमडब्ल्यू टीम और क्लब के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह

रोटरी क्लब ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर रोटरी स्मृति उद्यान में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सक एवं रोटेरियन डॉ. श्याम नारायण प्रसाद ने की। उन्होंने डॉ. बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रो. अनिल कुमार ने क्लब के डॉक्टर सदस्यों को पौधा व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

1000734872

रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब तथागत की ओर से जीवन ज्योति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डॉ. प्रीति रंजना, डॉ. सुजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो. अरुण कुमार वर्मा, क्लब अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो, सचिव रो. मधु कंचन समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. प्रीति रंजना ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है, यह सबसे बड़ा मानव सेवा है।”
इस अवसर पर परियोजना निदेशक रो. अनिल सैनी ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की बात कही। शिविर में रो. अमित कुमार, रो. अनिल सैनी, रो. ऋषव जैन, रवि कुमार, रो. विश्व प्रकाश, रो. अरुण वर्मा और रो. परमेश्वर महतो समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।

छात्राओं को साइकिल वितरण

रोटरी क्लब तथागत द्वारा संचालित रोटरी स्कूल की कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं की तीन छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। क्लब सचिव रो. मधु कंचन ने बताया कि यह पहल छात्राओं की सुविधा और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के लिए की गई है।
परियोजना निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष रो. जोसेफ टी. टी. ने बताया कि ये छात्राएं रोटरी स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं से पढ़ती आ रही हैं और यह साइकिल उनके शिक्षा सफर को और सशक्त बनाएगी।

1000734876 edited

कार्यक्रम में रो. संजीव दास, पूर्व सचिव डॉ. विभास प्रियदर्शी, रो. अशोक कुमार, रो. ऋषव जैन, रो. सजना जोसेफ, रो. विश्व प्रकाश सहित इंटरेक्ट क्लब के सदस्य और विद्यालय के बच्चे भी मौजूद थे।

रोटरी क्लब तथागत के इस आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा सेवा, रक्तदान और शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!