राजगीर में LJP (रामविलास) की सभा में बेकाबू हुई भीड़, चिराग पासवान की गाड़ी क्षतिग्रस्त, 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान

0
Screenshot_20250701_111553_Gallery

राजगीर (नालंदा): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सभा के दौरान रविवार को राजगीर में अफरातफरी मच गई। भारी भीड़ के चलते कार्यक्रम स्थल पर धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें चिराग पासवान की फॉर्च्यूनर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि LJP (रामविलास) हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जहां गठबंधन रहेगा, वहां भी उनके चेहरे पर ही लड़ाई लड़ी जाएगी।

1000733463

चिराग ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जमीन लिखवाने वाले अब कलम बांट रहे हैं। यह जनता को हजम नहीं हो रहा। विपक्ष कितना भी जोर लगा ले, वह मुझे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ संकल्प से पीछे नहीं हटा सकता।”

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “पहले जब नौकरी दी तो गरीबों और बहुजनों की जमीन छीन ली। अब फिर से नौकरी देने की बात कर रहे हैं। जनता को पूछना चाहिए कि इस बार क्या छीना जाएगा?”

चिराग पासवान ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिलाने में रामविलास पासवान के योगदान को याद करते हुए कहा, “हम हमेशा बहुजनों के अधिकार और सम्मान के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।”

सभा में जुटी भारी भीड़ से यह स्पष्ट हुआ कि चिराग पासवान की लोकप्रियता को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। वहीं, गाड़ी क्षतिग्रस्त होने और अफरा-तफरी की इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!