प्रशांत किशोर का एकंगरसराय में शक्ति प्रदर्शन, नीतीश-मोदी पर बोला तीखा हमला

0
IMG-20250628-WA0071

एकंगरसराय (नालंदा) : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को अपने बिहार बदलाव यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे, जहां एकंगरसराय के श्री सुखदेव हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया गया। उनके काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल थीं, जो इलाके में शक्ति प्रदर्शन का संदेश दे रही थीं।

सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद आज भी गांवों के सैकड़ों बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं है। नेताओं को आपके बच्चों की नहीं, सिर्फ अपनी चिंता है।”

1000728731

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी बेरोजगारी और बदहाल शिक्षा व्यवस्था से जूझ रहे हैं। “लालू यादव अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, जबकि उनके बेटे ने नौवीं तक की भी पढ़ाई नहीं की। दूसरी ओर, हमारे बच्चे M.A. तक पढ़ चुके हैं, फिर भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं,” किशोर ने कहा।

“इस बार वोट बदलाव के लिए दें, किसी नेता के चेहरे के लिए नहीं” – PK

प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के लिए नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें। बिहार को बदलने के लिए वोट दें, ताकि यहां शिक्षा, रोजगार और उद्योग की व्यवस्था हो सके।”

1000728740

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता खुद अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो और ऐसे नेताओं को सबक सिखाए जिन्होंने सिर्फ वोट लिया और बदले में कुछ नहीं दिया।

“नीतीश चचा को बाय-बाय, मोदी जी भी वोट मांगें तो इनकार कर दीजिए”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में प्रशांत किशोर की सभा में जब उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, तो पूरे मैदान से जवाब आया — “बाय-बाय।”
इस पर PK ने कहा, “अगर मोदी जी भी नीतीश चचा के लिए वोट मांगने आएं तो उन्हें भी इनकार कर दीजिए। अब जनता का राज लाना है, नेताओं का नहीं।”

1000728728

उन्होंने यह भी कहा कि जब बिहार का वोट है, तो फैक्ट्री भी बिहार में ही लगनी चाहिए। “क्या फैक्ट्री गुजरात में लगे या बिहार में?” जब उन्होंने यह सवाल पूछा तो जनसमूह ने ज़ोरदार आवाज़ में कहा – “बिहार में।”

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

जनसभा में हजारों की भीड़ थी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने प्रशांत किशोर का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। लोगों में PK को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

1000729897

बिहार में बदलाव की अलख जगा रहे प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया कि इस बार चुनाव चेहरे पर नहीं, मुद्दों पर होगा — और मुद्दा होगा बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की नौकरी और बिहार का विकास।

1000729898

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!