नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

बिहारशरीफ (नालंदा) : सोहसराय थाना क्षेत्र में नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर 26 और 27 जून की रात आशानगर मुहल्ले में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार, अर्द्धनिर्मित पिस्टल, उपकरण और रॉ मटेरियल बरामद किए गए।
छापेमारी सोहसराय थाना क्षेत्र के राहुल कुमार के मकान में की गई, जहां किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा (पिता- अनुप कुमार) अपनी पत्नी कुमारी साक्षी के साथ रह रहा था। तलाशी के दौरान घर के अंदर से हथियार बनाने की पूरी फैक्ट्री पाई गई, जिसमें तैयार हथियार, अर्द्धनिर्मित पिस्टल, बैरल, मैगजीन, स्लाइडर, स्प्रिंग, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन, रेती, हथौड़ी समेत कुल 60 से अधिक प्रकार के औजार और उपकरण बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अभिषेक अपने ननिहाल मुंगेर से हथियार निर्माण की तकनीक सीखा था और पिछले कई महीनों से अवैध हथियार तैयार कर बेच रहा था। उसकी पत्नी भी इस अवैध गतिविधि में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पत्नी की मदद से लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त है।
पुलिस ने मौके से एक “Made in USA” अंकित पिस्टल, विभिन्न बोर के कारतूस, मैगजीन, पिस्टल के स्पेयर पार्ट्स, 03 मोबाइल फोन, कई बैंक कार्ड, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक हुंडई i20 कार भी जब्त की है।
बरामद गोला-बारूद में शामिल हैं:
- 7.65 मिमी पिस्टल, दो मैगजीन
- 9mm, 7.62mm और 7.65mm बोर के कुल 11 जिंदा कारतूस
- पिस्टल के बैरल और स्लाइडर के दर्जनों पार्ट्स
- हथियार निर्माण में प्रयुक्त 200 से अधिक स्क्रू, डाई, ग्राइंडर, वेल्डिंग रोड, लोहे की प्लेटें, और भारी संख्या में औजार
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता – अनुप विश्वकर्मा
- कुमारी साक्षी, उम्र लगभग 35 वर्ष, पति – अभिषेक कुमार, दोनों निवासी महलपर, थाना बिहार, जिला नालंदा
इस मामले में सोहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोहसराय सहित स्थानीय पुलिस की विशेष टीम शामिल रही।
नालंदा पुलिस ने इसे अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना है और क्षेत्र में अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।