“स्कूल बैग” बना जन सुराज का चुनाव चिन्ह, हर घर तक पहुंचाने का संकल्प

बिहारशरीफ (नालंदा) : जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग से “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह मिल गया है। इस मौके पर शुक्रवार को नालंदा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रतीक सिर्फ चुनावी चिन्ह नहीं, बल्कि बिहार को शिक्षा, रोजगार और विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रतीक है।
जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा, “जन सुराज पार्टी के पांच संकल्पों में सबसे अहम है शिक्षा। बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसी सोच के साथ हमने चुनाव आयोग से ‘स्कूल बैग’ चिन्ह की मांग की थी। आयोग द्वारा इसे मंजूरी मिलना हमारे लिए उत्साहवर्धक है।”
उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी 243 प्रत्याशी इसी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे और अगले तीन महीनों में हर घर और हर व्यक्ति तक इस चिन्ह को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि “बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है और ‘स्कूल बैग’ उसी दिशा की शुरुआत है।”

इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “स्कूल बैग सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं है, यह हमारे विचार और मकसद को दर्शाता है। लोग नेताओं के चेहरे नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट दें।” उन्होंने कहा कि “स्कूल बैग” ही गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी के समाधान की कुंजी है।
प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष अरविन्द प्रसाद, महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व मेयर दिनेश प्रसाद, जिला युवा अध्यक्ष दीपेश वर्मा, बिहारशरीफ विधानसभा प्रभारी समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जन सुराज पार्टी की इस पहल को बिहार की राजनीति में शिक्षा को लेकर नई सोच के रूप में देखा जा रहा है।