राजगीर में होगा बहुजन भीम संकल्प समागम, चिराग पासवान करेंगे शंखनाद

0
IMG-20250626-WA0099

बिहारशरीफ (नालंदा) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी 29 जून को राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस ( हॉकी मैदान के समीप ) में भव्य बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों में राजनीतिक एवं सामाजिक जागरूकता फैलाना है।

राजगीर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह ने बताया कि यह बहुजन भीम संकल्प समागम का शंखनाद होगा, जिसकी शुरुआत नालंदा की ऐतिहासिक धरती से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और चिराग पासवान इसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

1000724510 edited

लोजपा (रा.) नालंदा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा, “चिराग पासवान गरीब, दलित और वंचित समाज के मसीहा हैं। यह समागम बहुजन क्रांति की शुरुआत होगी और समाज में बड़ा बदलाव लाएगा।”

प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव डॉ. माधुरी झा ने प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “लालू परिवार अब सामाजिक न्याय विरोधी ताकतों के साथ खड़ा हो गया है। चिराग पासवान आज दलितों की सबसे बड़ी उम्मीद बन चुके हैं और उन्हें यदि मौका मिला तो वे बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे।”

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमोद सिंह (जिला प्रभारी), प्रेम कुमार पासवान (बेगूसराय जिलाध्यक्ष), रंजन सिंह, हरिहर पासवान, रामोतार पासवान, सरयुग पासवान, मुकेश पासवान, रामप्रवेश पासवान, चंद्रबिंदु पासवान और अजय पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!