कतरीसराय में साइबर ठग गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद – कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

0
IMG-20250625-WA0064

कतरीसराय (नालंदा): स्थानीय थाना क्षेत्र के मैरा गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अल खैर इस्लामिक फाइनेंस और एसबीआई होम लोन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने उसके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गांव के कब्रिस्तान में एक युवक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी की गई और मौके से युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मैरा गांव निवासी दीप चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र सोहन चौधरी के रूप में की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में उसके मोबाइल नंबरों की पड़ताल की गई तो पता चला कि विभिन्न राज्यों के कई थानों में उसके खिलाफ साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में एएसआई प्रसेनजीत कुमार चौधरी सहित दर्जनों सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

– संवाददाता, कतरीसराय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!