सरस्वती पब्लिक स्कूल में नालंदा नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, 142 लोगों ने लिया लाभ

बिहारशरीफ (नालंदा) : आज दिनांक 25 जून 2025 को बिहारशरीफ के काकरिया रोड स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल, सोहडीह लोहड़ी परिसर में नालंदा नेत्रालय की टीम द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 142 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों की दृष्टि क्षमता, नेत्रदाब, रंग भेदभाव तथा कॉर्निया स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा, उपस्थित मरीजों को तुरंत आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया और उनके मेडिकल रिकॉर्ड संकलित किए गए।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हम हर वर्ग के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं ताकि प्रारंभिक चरण में ही नेत्र समस्याओं की पहचान की जा सके।”
इस आयोजन के संयोजक और स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, “इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना लाने में सहायक होते हैं।”

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा, “हम सरस्वती पब्लिक स्कूल की ओर से नालंदा नेत्रालय की इस जनहितकारी पहल के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं। यह शिविर न सिर्फ विद्यालय समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है।”
शिविर की सफलता में नालंदा नेत्रालय की मेडिकल टीम, ऑप्टोमेट्रिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और सरस्वती पब्लिक स्कूल के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल नेत्र रोगों की प्रारंभिक जांच का सशक्त माध्यम बना, बल्कि भविष्य में ऐसी जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक प्रेरणास्रोत साबित हुआ।