ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद

कतरीसराय (नालंदा) : देशभर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं। इसी कड़ी में कतरीसराय थाना क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ मैरा गांव से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठग विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देता था। कतरीसराय थाना क्षेत्र में अब ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत नालंदा साइबर सेल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। साइबर सेल से सूचना मिलते ही कतरीसराय प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने तत्परता दिखाते हुए टीम का गठन किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर ठग के घर की निगरानी की गई। इसके बाद साइबर सेल के पुअनि विकास कुमार, पीटीसी संजय राम और गश्ती दल के सहयोग से घेराबंदी कर उक्त युवक को रंगे हाथ तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।