नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रैफिक, वेंडिंग जोन और पार्किंग की समस्या को लेकर अधिकारियों से की अहम बैठक

0
Screenshot_20250621_144353_WhatsApp

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बिहारशरीफ शहर में ट्रैफिक जाम, वेंडिंग जोन और पार्किंग की बढ़ती समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और यातायात थाना प्रभारी के साथ संयुक्त बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने की। उन्होंने भराव, पुलपर, नालंदा महिला कॉलेज, खंदक, कचहरी मोड़ और सोहसराय चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग से 50 मीटर पीछे ई-रिक्शा (टोटो) पार्किंग जोन एवं वेंडिंग जोन निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि हर 1-2 किलोमीटर की दूरी पर व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाए जाएं ताकि व्यवसाय भी सुचारू रूप से चले और सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या भी खत्म हो।

वेंडिंग और पार्किंग ज़ोन बने, तब हो सख्ती : मनीष यादव

रोटरी क्लब एवं होटल एंड मैरिज हॉल संघ के सचिव मनीष यादव ने कहा कि जब तक सभी प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक सख्ती से कार्रवाई न की जाए। उन्होंने विशेष रूप से सोहसराय चौक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां की सड़क मात्र 20 फीट चौड़ी है, जिसमें 10 फीट आने और 10 फीट जाने की जगह है। लेफ्ट टर्न की ओर पहले से वाटर स्टैंड पोस्ट और ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, ऐसे में वहां ट्रैफिक सिग्नल का कोई औचित्य नहीं है। इससे जनता को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ गई है। उन्होंने इस रेड सिग्नल को तत्काल हटाने की मांग की।

व्यापारियों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा : डॉ. विपिन सिन्हा

चैंबर के सदस्य डॉ. विपिन सिन्हा ने बैठक में स्पष्ट कहा कि व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर समाधान नहीं हुआ तो चैंबर व्यापक स्तर पर संघर्ष करेगा और हर मंच पर अपनी बात मजबूती से रखेगा।

बैठक में बड़ी संख्या में चैंबर के सदस्य हुए शामिल

बैठक में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इसमें सुशील बाबू, राजकुमार, शशिकांत गुप्ता, रंजीत कुमार, शिवकुमार गुप्ता, रणवीर कुमार मेहता, संजय कुमार आज़ाद, अनिल तनेजा, संजोग कुमार, शशिभूषण गुप्ता, संजय केसरिया, अजय कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता और विनय कुमार ‘झंकार’ प्रमुख रूप से शामिल थे।

व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्याओं पर उचित निर्णय लेकर आवश्यक कदम उठाएगा ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके और व्यवसाय भी सुचारू रूप से जारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!