बिहारशरीफ : करोड़ों की लागत से बना नीरा प्लांट खंडहर में तब्दील, मशीनें खा रही धूल

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के बिहारशरीफ में शराबबंदी के बाद सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर नीरा प्लांट का निर्माण कराया गया था। शुरुआत में इस प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था। उन्हें उम्मीद थी कि इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
लेकिन आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है। यह नीरा प्लांट पूरी तरह बंद पड़ा है और यहां लगी सभी मशीने धूल फांक रही हैं। जिस उम्मीद से लोगों ने इस प्लांट को देखा था, वह सपना अधूरा रह गया। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी निराशा है।

इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीरा प्लांट उद्योग विभाग की योजना थी। उन्होंने यह भी बताया कि जीविका समूहों के माध्यम से भी नीरा उत्पादन का कार्य हो रहा है, लेकिन बिहारशरीफ स्थित बंद पड़े इस नीरा प्लांट के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।
लोगों का कहना है कि अगर इस प्लांट को पुनर्जीवित किया जाए तो नालंदा जिले में कई बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है और सरकार के शराबबंदी अभियान को भी मजबूती मिलेगी।