कारगिल बस पड़ाव को पुनः चालू करने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

0
IMG-20250531-WA0060

बिहारशरीफ (नालंदा) : फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से कारगिल बस पड़ाव को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी नालंदा को 10 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने किया।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि पहले कारगिल बस पड़ाव से गया, नवादा, कतरीसराय आदि रूटों की बसें चलती थीं। लेकिन अचानक बस मालिकों द्वारा पुराने बस स्टैंड रामचंद्रपुर से बसें चलाने का निर्णय ले लेने से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामचंद्रपुर बस पड़ाव पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे एंबुलेंस तक फँस जाती हैं और मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। साथ ही आम लोगों को भी दैनिक आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसकी आबादी चार लाख के करीब पहुंच गई है। यह जिला मुख्यालय होने के कारण यहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन कारगिल बस पड़ाव पर बसों का परिचालन बंद होने से यहाँ सन्नाटा छा गया है, जिससे आसपास के दुकानदारों की आजीविका पर संकट गहरा गया है। करीब 150 से अधिक ठेला दुकानदारों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

प्रमुख मांगे:

  1. कारगिल बस पड़ाव को पुनः चालू किया जाए।
  2. कारगिल बस पड़ाव से गया, नवादा, राजगीर, कतरीसराय समेत अन्य रूटों की बसें चलाई जाएं।
  3. बस पड़ाव पर शौचालय, यात्री शेड और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
  4. सर्वे में शामिल सभी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग ज़ोन में बसाया जाए।
  5. नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र जारी किया जाए।
  6. स्मार्ट सिटी और अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को जबरन न हटाया जाए।
  7. देवीसराय और रामचंद्रपुर के फुटपाथ दुकानदारों को बाजार समिति परिसर में बने वेंडिंग ज़ोन में स्थानांतरित किया जाए।
  8. हॉस्पिटल मोड़ के फुटपाथ दुकानदारों को नाला रोड पर वेंडिंग ज़ोन में बसाया जाए।
  9. कारगिल चौक के दुकानदारों को कारगिल बस पड़ाव के भीतर वेंडिंग ज़ोन में स्थान दिया जाए।
  10. रामचंद्रपुर बस पड़ाव की तरह कारगिल बस पड़ाव के लिए भी बस परमिट जारी किए जाएं।

इस मौके पर मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद सदीक अजहर, कारगिल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पिंटू सचिन, अमरचंद साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!