नालंदा में भतीजे को बचाने गई चाची की मारपीट में मौत, पड़ोसियों के बीच झगड़े का हुआ था कारण

0
IMG-20250527-WA0098

भगानबीघा (नालंदा) : नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के पतासंग गांव में 23 मई को हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुई 71 वर्षीय महिला ज्ञानती देवी की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका मनु राम की पत्नी और कारू राम की चाची थीं।

जानकारी के अनुसार, विवाद पड़ोसी कारू राम और नागमणि के बीच पैसे को लेकर चल रहा था। विवाद के बीच मारपीट से बचने के लिए कारू राम ज्ञानती देवी के घर छिप गया। इसके बाद नागमणि और उसके सहयोगी घर पहुंचकर कारू राम को बाहर निकालने लगे।

जब ज्ञानती देवी ने दरवाजा बंद कर दिया, तो नागमणि ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।

एसडीपीओ सदर-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, नागमणि ने 23 मई को कारू राम के खिलाफ पैसे को लेकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, इस मारपीट में मृतक महिला के शामिल होने का आरोप भी है।

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और मृतका के परिजन इस दुखद घटना से शोकाकुल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!