मशाल खेल प्रतियोगिता: साइकिल रेस के अंतिम चरण में आकाश और रणधीर ने मारी बाजी

छबिलापुर (नालंदा) : मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतिम चरण के तहत साइकिल रेस का आयोजन आर.जी.एल. उच्च विद्यालय, छबीलापुर (सीआरसी) में किया गया। प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय छबीलापुर के आकाश कुमार (अंडर-14) तथा आर.जी.एल. उच्च विद्यालय, छबीलापुर के रणधीर कुमार (अंडर-16 बालक वर्ग) ने शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मशाल खेल प्रतियोगिता का लोगो युक्त टी-शर्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान व्यवस्थापक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य, संकुल समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद, खेल प्रभारी सूरज नारायण, खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार, खेल रेफरी शुभम कुमार एवं अन्य गणमान्य शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के संचालन में वरिष्ठ शिक्षक संजीत कुमार, कुंज बिहारी, कुंजेश, शंकर कुमार, जैनेंद्र कुमार, कल्पना रेखा, शिखा कुमारी राणा, अजय रौशन कुमार सिंह (लाइब्रेरियन), मोहम्मद आफताब आलम, सोनल साची, शिशुपाल पांडे, लिपिक धीरज कुमार, शत्रुघ्न उपाध्याय, हिंदी शिक्षक अजय कुमार, सुजीत कुमार एवं संचालक अजय कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संकुल स्तरीय चयनित बच्चों को टी-शर्ट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह वितरण संकुल समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद, व्यवस्थापक ओंकार देव आर्य, खेल प्रभारी सूरज नारायण तथा खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “यह टी-शर्ट केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आपकी प्रतिभा की पहचान है।”
मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने कहा, “आपके गले का यह मेडल केवल धातु नहीं, बल्कि ‘ मेडल लाओ, नौकरी पाओ ’ की दिशा में एक मील का पत्थर है। जो बच्चे सफल नहीं हो सके, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। छात्र जीवन में चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि ‘हौसलों की उड़ान अभी बाकी है।’”

ओंकार देव आर्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “यह प्रशस्ति पत्र आपकी प्रतिभा को प्रतिबिंबित करने वाला दस्तावेज है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ें।”
वरिष्ठ शिक्षक संजीत कुमार ने आगंतुक प्रतिभागियों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न विद्यालयों से आए नोडल शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग देने वाले शिक्षक अजय कुमार, सूरज नारायण, शुभम कुमार, स्काउट गाइड अशोक कुमार, शंकर कुमार एवं मानपुर थाना के मोहम्मद तस्लीम की टीम के योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में अजय कुमार ने बच्चों को जोश के साथ नारे लगवाते हुए कार्यक्रम का समापन किया:
“खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार, पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार!”