धनावाँ गांव में बसंत नवदुर्गा महोत्सव के तहत भव्य नवदुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, आरसीपी सिंह ने की शिरकत

0
Screenshot_20250405_234016_Gallery

नालंदा (बिहार): परवलपुर प्रखंड के धनावाँ गांव में बसंत नवदुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत भव्य नवदुर्गा पूजा एवं भव्य रामलीला का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन में “आप सब की आवाज पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रामलीला मंचन और दुर्गा पूजा स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “धनावाँ गांव में आकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। मां दुर्गा के सभी रूपों की आकर्षक मूर्तियां और भगवान शंकर का पूरा परिवार यहां स्थापित है। वातावरण पूरी तरह सकारात्मक और ऊर्जावान है, जो अद्भुत अनुभूति देता है।”

1000593340

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “आज जब समाज के लोग तनाव, दबाव और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तब इस गांव में दस दिनों तक आयोजित यह पूजा महोत्सव लोगों को आध्यात्मिक बल, ऊर्जा और मानसिक शांति प्रदान कर रहा है।”

शिक्षा और तकनीकी युग की ओर संकेत

आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा, “आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स का है। बच्चों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से लैस करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।”

1000593342

उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों में उन्होंने विशेष लगन और क्षमता देखी है। “मैं खुद गांव से पढ़ाई कर यहां तक पहुंचा हूं। मुझे विश्वास है कि धनावाँ गांव के बच्चे भी अपनी प्रतिभा से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।”

संस्कार और विद्यालय की भूमिका पर बल

आरसीपी सिंह ने कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला उनका घर होता है, जहां माता-पिता से उन्हें अच्छे संस्कार मिलते हैं। विद्यालय उस ज्ञान को दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान भी दें।

1000593314

“धनावाँ गांव में जो माहौल है, वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत अनुकूल है। चाहे शिक्षा हो, विज्ञान हो या कृषि—इस गांव के युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कर सकते हैं। मां दुर्गा की कृपा इस गांव पर सदैव बनी रहे।”

भव्य आयोजन में सैकड़ों की भागीदारी

इस अवसर पर प्रियदर्शी अशोक, संजय सिन्हा, सुनील प्रसाद, विशन कुमार विट्टू, कपिल प्रसाद, रंजना पांडेय, आशुतोष पांडेय, उमेश कुमार वर्मा, जगतकिशोर प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद आज़ाद, अमित कुमार, दीनानाथ प्रसाद वर्मा, पप्पू कुमार, जयराम शर्मा, विकास कुमार, देवेंद्र प्रसाद, रामजतन पासवान, बसंत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

1000593242

कार्यक्रम के अंत में आरसीपी सिंह ने आयोजन समिति व समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और इस धार्मिक आयोजन को गांव की सांस्कृतिक गरिमा बढ़ाने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *