हथियार तस्कर और एसटीएफ के बीच मुठभेड़, पीछा करने के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त

हरनौत (नालंदा) : नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और हथियार तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना जीडीएम कॉलेज के पास हुई, जहां हथियार तस्कर ने भागने के प्रयास में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
तेज रफ्तार से भागते समय सड़क किनारे पलटी गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ की टीम एक हथियार तस्कर को पकड़ने नालंदा पहुंची थी। एनएच-20 पर एसटीएफ ने तस्कर की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन भागने के प्रयास में उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार घायल हो गए।
तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के कारण हथियार तस्कर की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई, वहीं एसटीएफ की गाड़ी भी पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हथियार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। गाड़ी पलटने के बावजूद तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई में दो लोगों को पकड़ लिया गया। इस दौरान दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल गिरफ्तार तस्करों को हरनौत थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर वरीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।
