बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह: शिक्षक की जबरन शादी का वीडियो वायरल

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बीपीएससी TRE-2 परीक्षा पास कर शिक्षक बने अवनीश कुमार की जबरन शादी कराई गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की के घरवाले अवनीश को पकड़कर जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरवा रहे हैं।

4 साल का प्रेम प्रसंग
पीड़िता गुंजन ने बताया कि वह पिछले चार सालों से अवनीश कुमार के साथ प्रेम संबंध में थी। गुंजन का कहना है, “शुरुआत में अवनीश शादी के लिए तैयार था, लेकिन शिक्षक बनने के बाद उसने मुझसे कन्नी काटनी शुरू कर दी।”
गुंजन ने बताया कि वह अपनी बहन के घर रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी, वहीं अवनीश से उसका परिचय हुआ। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और वे कई बार होटल में भी मिले। शिक्षक बनने के बाद अवनीश की पोस्टिंग कटिहार में हुई, जिसके बाद वह गुंजन को भी वहां बुलाने लगा।

कटिहार में जबरन शादी
गुंजन के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले अवनीश उसे अपने साथ कटिहार ले गया। तीन दिन पहले जब लोग उन्हें एक साथ देख बैठे तो इसकी सूचना गुंजन के भाइयों को दे दी गई। गुंजन के परिजन तुरंत कटिहार पहुंचे और अवनीश को पकड़कर एक मंदिर ले गए। मंदिर में जबरन अवनीश से सिंदूर डलवाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गईं।
शादी के बाद गुंजन को उसके परिजन लेकर राजौड़ा पहुंचे। वहां से जब दोनों को चौक ले जाया गया, तो अवनीश मौका पाकर भाग निकला।
ससुराल में मारपीट और इनकार
अवनीश के भागने के बाद गुंजन को लेकर उसके परिजन अवनीश के ससुराल पहुंचे। लेकिन ससुरालवालों ने गुंजन को अपनाने से साफ इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की।

अवनीश का बयान
वहीं, अवनीश ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि गुंजन उसे बार-बार फोन कर परेशान करती थी। नंबर ब्लॉक करने पर वह दूसरे नंबरों से कॉल करने लगती थी।
अवनीश ने बताया कि घटना के दिन वह सुबह स्कूल जा रहा था, तभी दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में आए लोगों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर मंदिर ले गए। वहां जबरन शादी कराने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर मारपीट भी की गई। अवनीश ने इस मामले में कटिहार एसपी को लिखित शिकायत दी है।
पुलिस का हस्तक्षेप
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की ने थाने में आवेदन दिया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना पकड़ौआ विवाह की कुप्रथा को उजागर करती है, जिसमें लड़के को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
