ईद, रामनवमी और छठ पर्व को लेकर कतरीसराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

कतरीसराय (नालंदा) : ईद, रामनवमी और छठ पर्व के मद्देनजर कतरीसराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।
बैठक की अध्यक्षता गिरियक पुलिस निरीक्षक मनीष भारद्वाज, सीओ मनोज कुमार राव और बीडीओ प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि ईद, रामनवमी और छठ पूजा भाईचारे के पर्व हैं, जिन्हें आपसी सद्भाव, एकता और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
छठ पर्व को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि छठ घाटों पर पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, और व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रामनवमी को लेकर प्रशासन ने निर्देश दिया कि जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति जुलूस निकालने पर संबंधित समिति पर कार्रवाई की जाएगी। गिरियक इंस्पेक्टर ने बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेगा, और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा आयोजकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जाएगी, साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
इस बैठक में प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार उर्फ बउआ जी, जिप सदस्य कौशलेन्द्र प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य तपेन्द्र प्रसाद सिंह, रणवीर कुमार, सुभाष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना, दशरथ चौधरी, अनिल सिंह, गुड्डू रहमान, मो. इकबाल, श्याम किशोर प्रसाद, मो. मंसूर, फहीम मियां सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
