गिरियक प्रखंड कार्यालय में भव्य होली मिलन समारोह, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम व सौहार्द के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।

समारोह में गिरियक बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस पर्व को प्रेम, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। सीओ सन्नी कुमार ने भी अपने संबोधन में कहा कि होली हमें आपसी गिले-शिकवे मिटाकर एक नई शुरुआत करने का अवसर देती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि मिल-जुलकर त्योहार मनाएं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामानंद सागर, गिरियक नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय गोप, पावापुरी नगर मुख्य पार्षद रविशंकर उर्फ राजा बाबू, उप पार्षद संजीव कुमार, मुखिया अवध कुमार, पंचायत समिति सदस्य धीरेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार, गिरियक थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, अरविंद कुमार, संतोष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दीं। होली के पारंपरिक गीतों की धुन पर सभी झूम उठे, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और उमंग छा गया। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश लेकर आया, जहां सभी ने मिलकर त्योहार को प्रेम, हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाने का संकल्प लिया।
