जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं की होगी अहम भागीदारी: धीरज पटेल

बिहार शरीफ (रजनीश किरण) : नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिला कार्यालय में युवा जद (यू) की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जद (यू) के जिलाध्यक्ष धीरज पटेल ने की। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पंचायत, प्रखंड, और जिला स्तर के युवाओं की अहम भागीदारी होगी।
धीरज पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ है, उसकी मिसाल देश के अन्य राज्यों में मिलना मुश्किल है। उन्होंने महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के सपनों को बिहार की धरती पर साकार किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास और सुशासन का डंका आज पूरे देश में बज रहा है। नीतीश सरकार बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने बिहार के गांवों को स्मार्ट बनाते हुए हर घर बिजली और शौचालय की सुविधा प्रदान की है। इससे ग्रामीण इलाकों की दशा और दिशा में बड़ा बदलाव आया है। आज बिहार विकास के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल है, और यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
धीरज पटेल ने कहा कि आज हर बिहारी गर्व से कह सकता है कि वह बिहार से है। “बिहारी” कहलाना अब सम्मान की बात हो गई है।
इस बैठक में जद (यू) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, जिला महासचिव अरविंद कुमार, युवा जद (यू) के उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, आशुतोष कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल रंजन, रवि रंजन, रिशु कुमार, राजेश कुमार, सिंटू कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, प्रेम प्रीतम, हरेंद्र प्रसाद, नितेश कुमार, सौरभ पासवान, आकाश कुमार, दीपक कुमार महतो, परीक्षित कुमार, निशांत कुमार, रितेश कुशवाहा, आगंद पांडेय, नरेश कुमार, अभय राज समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी ने आगामी सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
