जरूरतमंदों के साथ रोटरी क्लब तथागत का सेवा कार्य

6 दिसंबर को रोटरी क्लब तथागत के सदस्य द्वारिका बिगहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्यांग (नेत्रहीन) बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर क्लब ने बच्चों को विंटर ड्रेस प्रदान की।
रोटरी क्लब ने नालंदा नेत्रालय, बिहारशरीफ के सहयोग से मोबाइल आई चेकअप वैन के माध्यम से बच्चों की आंखों की जांच करवाई। इस अभियान में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिनव और डॉ. अंशुमन ने बच्चों की आंखों की जांच के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किए। जांच के दौरान, कुछ बच्चे अल्प दृष्टि (कम दिखाई देने की समस्या) से ग्रस्त पाए गए, जिनका इलाज बिहारशरीफ में कराया जाएगा और उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा। वहीं, जो बच्चे पूरी तरह से नेत्रहीन हैं, उन्हें वॉकिंग स्टिक दी जाएगी।
रोटरी क्लब तथागत ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट “चलो गांव चलें” के तहत इस पहल को आयोजित किया। क्लब के अध्यक्ष रोटारियन जोसेफ टी.टी. ने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक कई गांवों में सेवा कार्य किए गए हैं। वर्तमान में, विभिन्न गांवों में डेंटल चेकअप प्रोजेक्ट भी चल रहा है।
इस मौके पर रोटारियन हर्षित जैन, रोटारियन परमेश्वर महतो, और रोटारियन विश्वप्रकाश समेत क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। क्लब ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वह लगातार सक्रिय रहेगा।