बिंद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी, बदमाशों ने हजारों के गहने लूटे

बिंद थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में गुरुवार रात बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर हजारों रुपये के जेवर लूट लिए। इस दौरान बदमाश सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। चोरी की यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना
चोरी ज्योति ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई, जो पहले भी अपराधियों के निशाने पर रही है। 13 अक्टूबर को इसी दुकान में बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था। उस घटना के अपराधी आज तक पकड़े नहीं जा सके, जिससे स्थानीय व्यापारियों का पुलिस पर भरोसा कम हो रहा है।
चोरी का तरीका
दुकान संचालक वीरेंद्र कुमार के अनुसार, बदमाशों ने मकान के पीछे से जाली काटकर दुकान में प्रवेश किया। फिर लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर शटर को उठाया और शोकेस में रखे जेवर चुरा ले गए। हालांकि, तिजोरी का ताला नहीं तोड़ पाने के कारण उसमें रखा सामान सुरक्षित बच गया।

घटना का पता और पुलिस को सूचना
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो गलियारे का ताला खोलते ही उन्होंने देखा कि शटर उठा हुआ है और लोहे की जाली कटी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
व्यापारियों में डर का माहौल
बाजार इलाके में चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं से व्यापारी सहमे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि आए दिन छोटी-मोटी दुकानों और गुमटियों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दुकान मालिक की चिंता
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लूट और चोरी की घटनाओं के डर से उनका परिवार रात में दुकान बंद कर घर चला जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दूसरी बार है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है, जिससे वे बेहद चिंतित हैं।
पुलिस का आश्वासन
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोग और व्यापारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि पिछली घटनाओं के अपराधी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
बाजारवासियों की अपील
बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए और चोरी-लूट की घटनाओं पर रोक लगाई जाए, ताकि वे निर्भीक होकर अपना व्यवसाय कर सकें।