विद्या ज्योति स्कूल का 32वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

नालंदा (रजनीश किरण) : एकंगरसराय के भातु बिगहा स्थित विद्या ज्योति स्कूल का 32वां वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल आर.एस. नेहरा, विद्यालय के संरक्षक अरविंद प्रसाद, निदेशक इंजीनियर विकास प्रकाश, प्राचार्य प्रदुमन पाठक और संतोष यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिक्षा में उत्कृष्टता पर जोर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल आर.एस. नेहरा ने कहा कि विद्या ज्योति स्कूल के निदेशक शिक्षा के प्रति समर्पित हैं और अपनी मेहनत से छात्रों का उज्ज्वल भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं। यहां के छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर इंजीनियर, डॉक्टर, आईपीएस, और आईएएस बनकर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
विद्यालय के संरक्षक अरविंद प्रसाद ने कहा कि इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें देश की सेवा के लिए प्रेरित करना है। यहां के छात्र उच्च पदों पर पहुंचकर विद्यालय, प्रखंड और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, निदेशक और प्राचार्य ने बच्चों द्वारा तैयार की गई विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की।
समारोह में उपस्थिति
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदुमन पाठक, शिक्षिका सुनीता कुमारी, चंद्रमणि भास्कर, द्वारिका प्रसाद समेत अन्य शिक्षक और बुद्धिजीवी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।