बेगूसराय: 100 की रफ्तार से चल रही टियागो कार डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल

0
begusai news

बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा: दो की मौत, दो घायल

बेगूसराय जिले के एनएच-28 पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, टाटा टियागो कार तेज गति से, लगभग 100 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही थी। जब गाड़ी एनएच पर उस स्थान पर पहुंची, जहां डिवाइडर शुरू होता है, तो अचानक कार डिवाइडर से टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि चालक को डिवाइडर के शुरू होने का अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई।

घटना के बाद का मंजर

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रवि कुमार (45), निवासी अखाड़ा घाट, शेखपुर (मुजफ्फरपुर) और आशीष कुमार (29), निवासी रहाटपुर, बलिया थाना क्षेत्र (बेगूसराय) के रूप में हुई। वहीं, घायलों में राहुल कुमार (महुआ, वैशाली) और निरंजन सिंह (धनबाद) शामिल हैं।

इलाज के लिए रेफर

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने रवि कुमार और आशीष कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राहुल और निरंजन को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

क्या कर रहे थे कर्मचारी?

चारों लोग एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और बेगूसराय के विष्णुपुर में किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार को वे मार्केट विजिट के लिए टियागो कार से समस्तीपुर के सरायरंजन गए थे और रात में लौटते समय यह हादसा हुआ।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में गहरा शोक फैल गया। रहाटपुर निवासी आशीष कुमार के घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया, “गाड़ी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों को सूचित किया गया है।”

यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के गंभीर परिणामों को दर्शाती है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *