परीनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि, शिक्षा के महत्व पर जोर

0
IMG-20241206-WA0023

6 दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

लायंस क्लब ऑफ नालंदा और स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. सुनील कुमार का संबोधन

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने समाज में समानता और शिक्षा के प्रसार में बाबा साहब के योगदान को याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष का संदेश

लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर कुमार गुप्ता ने बाबा साहब के विचारों को साझा करते हुए कहा, “शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे ग्रहण करेगा, वह दहाड़ेगा।” उन्होंने सभी से शिक्षित, संगठित और संघर्षशील रहते हुए समाज के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया।

उपस्थित अतिथियों और सम्मानित व्यक्तियों का परिचय

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सचिव प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार रंजन, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सुबीर कुमार, मुकेश कुमार मेहता, सीए सुभाष जी, रंगेश कुमार शर्मा, पहलाद कुमार, बलराम रजक, धर्मेंद्र कुमार, विजय बाबू, पूर्व मेयर सुधीर कुमार, डॉ. निशांत कुमार, दिलीप कुमार, सहदेव रजक, गुड्डू राज, प्रणब महतो, इंजीनियर रवि कुमार, अभिनव महतो समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने न केवल बाबा साहब के विचारों को सम्मानित किया, बल्कि समाज में समानता और शिक्षा के महत्व को भी प्रतिपादित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *