नालंदा में 8 माह की गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत, भाई घायल: चेकअप कराकर लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर

नालंदा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पावापुरी ओपी क्षेत्र के एनएच-20 बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के चोरसुआ पुल के पास हुआ।
मृतका की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खराट गांव निवासी गुलाब खान की 23 वर्षीय पत्नी सदफ खातून के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक मो. अल्तमश खान, सदफ खातून का भाई है।
इलाज कराकर लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, अल्तमश खान अपनी बहन सदफ खातून का इलाज कराकर बिहारशरीफ से घर लौट रहा था। चोरसुआ पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सदफ खातून की मौके पर ही मौत हो गई।
सदफ खातून 8 महीने की गर्भवती थीं और नियमित चेकअप के लिए बिहारशरीफ आई थीं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
पावापुरी ओपी प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने और चालक को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।
