बाल भारती पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस: तिरंगे के रंगों में रंगा परिसर, 250 पौधों का वितरण

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, देशभक्ति के उमंग और जोश के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था, जहाँ विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और देश सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। निदेशक मनीष कुमार गौतम ने कहा कि “भारत आज एक विकासशील देश है, इसे विकसित राष्ट्र बनाना वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है, और यह हम सभी का परम कर्तव्य है।”
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम के द्वारा 250 पौधों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आज़ादी की लड़ाई की महत्ता और वीर सेनानियों की शौर्य गाथा रही। देशभक्ति गीतों और भावपूर्ण भाषणों ने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या अनीता सिन्हा ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय मिठाई जलेबी के वितरण के साथ हुआ, जिसने सभी के चेहरों पर मिठास और खुशी भर दी।