नूरसराय में 7990 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
Screenshot_20250710_222351_WhatsApp

नूरसराय (नालंदा) : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा पथ पर गुरुवार सुबह 4:00 बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय शराब तस्करों के दो हाईवा ट्रकों से करीब 7990.23 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ट्रकों में शराब को गिट्टी में छिपाकर झारखंड से बिहार लाया जा रहा था।

पुलिस को मद्य निषेध विभाग, पटना से सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर के दो हाईवा ट्रक भारी मात्रा में शराब लादकर दनियावां की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

1000753989

छापेमारी टीम ने ग्राम मुजफ्फरपुर के पास बिहटा-सरमेरा पथ पर वाहन चेकिंग शुरू की। उसी दौरान भागनविगहा की ओर से आ रहे दो हाईवा ट्रक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

बरामदगी का विवरण:

दोनों ट्रकों से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की कुल 7990.23 लीटर शराब बरामद की गई, जिसमें प्रमुख रूप से McDowell’s No.1 Whisky और विभिन्न ब्रांड की बीयर शामिल हैं। विवरण इस प्रकार है:

क्रमशराब का प्रकारमात्रा
1McDowell’s No.1 Whisky (750ml – 233 कार्टून)2097 लीटर
2McDowell’s No.1 Whisky (375ml – 303 कार्टून)2727 लीटर
3McDowell’s No.1 Whisky (180ml – 124 कार्टून)1071.36 लीटर
4McDowell’s No.1 Whisky (750ml – 691 बोतल)518.25 लीटर
5McDowell’s No.1 Whisky (375ml – 2148 बोतल)805.5 लीटर
6McDowell’s No.1 Whisky (180ml – 1559 बोतल)280.62 लीटर
7Tuborg Beer (500ml – 768 केन)384 लीटर
8Kingfisher Beer (500ml – 192 केन)96 लीटर
9Thunderbolt Beer (500ml – 21 केन)10.5 लीटर
कुल7990.23 लीटर

बरामद अन्य सामग्री:

  • दो हाईवा ट्रक (नं० JH 10P 5634 और JH 01 AC 9605)
  • दो मोबाइल फोन
  • दो GPS डिवाइस

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. राजेन्द्र कुमार साह, पिता- सीताराम साह, साकिन- कतरास मोड़, हुसैनाबाद पहाड़ी, थाना- झरिया, जिला- धनबाद (झारखंड)।
    • अपराधिक इतिहास: उत्पाद थाना (बेगूसराय) कांड सं. 161/24, दिनांक 08.06.2024, धारा 30(A) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी।
  2. उमेश कुमार साह, पिता- स्व. भूलली साह, साकिन- उंटा पत्थर, थाना- गढ़ही, जिला- जमुई (बिहार)।
1000753987

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • श्री संजय कुमार जायसवाल (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, बिहारशरीफ)
  • श्री रामशंकर सिंह (अंचल निरीक्षक, नूरसराय)
  • पु.अ.नि. रजनीश कुमार (थानाध्यक्ष, नूरसराय)
  • पु.अ.नि. संजीव कुमार, रमेश पासवान, रामजीत प्रसाद, राजू कुमार (नूरसराय थाना)
  • स.अ.नि. सुनील राम, इंद्रजीत पासवान
  • सिपाही राकेश कुमार (848) और नितीश कुमार (1937)

इस संबंध में नूरसराय थाना कांड सं. 393/25, दिनांक 10.07.2025, धारा 30 (A) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुख्य सरगना की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!