76वां गणतंत्र दिवस समारोह: सोगरा हाई स्कूल मैदान में उल्लासपूर्वक मनाया गया

0
IMG_20250126_131916-1073x2048

26 जनवरी 2025, रविवार को बिहारशरीफ के सोगरा हाई स्कूल मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, जिला दंडाधिकारी भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक और परेड कमांडर परिचारी साक्षी राज ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षक, सैनिक स्कूल, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। परेड का संचालन प्रथम परेड कमांडर परिचारी साक्षी राज और द्वितीय परेड कमांडर परिचारी रविन कुमार यादव ने किया।

एसएस बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर समां बांधा। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में जिले में चल रही विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्री मजीत कुमार, अपर समाहर्ता; श्री वैभव नितिन काजले, अनुमंडल पदाधिकारी; डॉ. रमेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी; श्री रामलेदव कुमार, कार्यपालक अभियंता; श्री तारकेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक; श्री शम्स रजा, उप नगर आयुक्त; श्री अनुज कुमार, अंचलाधिकारी राजगीर; श्री राणा प्रदीप कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक; श्री जिशान शौएब, कंप्यूटर ऑपरेटर; श्री राजन कुमार, कर संग्रहक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। सफाई कर्मियों, चालकों और वार्ड जमादारों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देकर सम्मान प्राप्त किया।

समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाया गया। प्रथम पुरस्कार शिक्षा विभाग, द्वितीय पुरस्कार कृषि और डीआरडीए तथा तृतीय पुरस्कार आईसीडीएस और सामाजिक सुरक्षा विभाग को प्रदान किया गया। विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती तनुजा कुमारी, उप मेयर आइसा शाहिन, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने देशभक्ति के इस आयोजन का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *