दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, ऑटो और कार की टक्कर में 2 की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला

नालंदा जिले में शुक्रवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटनाएं एकंगरसराय थाना और हरनौत थाना क्षेत्र में हुईं। हादसे में तीन दोस्त और दो सगे साढ़ू की जान चली गई।
हिलसा थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित राज (20) पिता पप्पू प्रसाद, दिलशांत कुमार (18) पिता राजनंदन बिंद और ओमप्रकाश (23) पिता योगेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। तीनों युवक पारथु गांव के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पटना के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अरैया गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हिलसा बाईपास पर एक अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दिलशांत कुमार 9वीं कक्षा का छात्र था, ओमप्रकाश ग्रेजुएशन पार्ट 3 का छात्र था और रोहित राज ग्रेजुएशन पार्ट 1 की पढ़ाई कर रहा था।
हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां पुल के पास एक सीएनजी ऑटो और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों वाहन पुल से नीचे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राम प्रवेश पासवान (58) पिता स्व. सरयुग पासवान, निवासी मेयार गांव, नूरसराय थाना और विवेक कुमार (50) पिता स्व. बच्चू पासवान, निवासी सकसोहरा थाना, पटना के रूप में हुई है। दोनों मृतक रिश्ते में साढ़ू थे और शादी समारोह से लौट रहे थे।
परिजनों के अनुसार, विवेक कुमार गांव में ही सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे के बाद कार चालक और ऑटो चालक मौके से फरार हो गए। अंधेरा होने और पुल के नीचे पानी ज्यादा होने के कारण शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने गाड़ी नंबर और मृतकों के पॉकेट में मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी।
नालंदा जिले में एक ही रात हुए इन भीषण सड़क हादसों की सूचना मिलने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने भी बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच में लगी हुई है।
