इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ का 42वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित रश्मि रानी बनीं नई अध्यक्ष, कुमारी रश्मि को सचिव पद की जिम्मेदारी

बिहार शरीफ (नालंदा) : डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ का 42वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में रश्मि रानी तथा सचिव के रूप में कुमारी रश्मि ने पदभार ग्रहण किया।
पूर्व अध्यक्ष रूबी सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया।

मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष वीना शूचंती ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष रश्मि रानी एवं सचिव कुमारी रश्मि को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष रश्मि रानी ने कहा कि इस वर्ष क्लब को जो गोल जिला स्तर से मिला है, उसे सभी सदस्यों के सहयोग से पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी टीम का परिचय भी कराया और बताया कि वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में सामाजिक सेवा और जनकल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

समारोह में परियोजना अध्यक्ष की भूमिका पीपी मंजू प्रकाश ने निभाई, जबकि संचालन का दायित्व उषा प्रियंवदा और डॉ. रश्मि नारायण ने साझा रूप से निभाया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की सभी कार्यकारिणी सदस्याएं एवं सदस्यगण उपस्थित रहीं।