एसएस इंग्लिश स्कूल, नालंदा में धूमधाम से मनाया गया 37वां वार्षिक उत्सव

नालंदा जिला मुख्यालय स्थित एसएस इंग्लिश स्कूल में 37वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित थे। उनके साथ जदयू नालंदा के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान अंसारी और बिहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद असगर समीम समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वेलकम सॉन्ग से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार के बच्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब विदेशों में नियुक्ति के अवसर खुलेंगे, तो बिहार के बच्चे वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि साइकिल योजना जैसे उपायों ने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया है। मंत्री ने स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, डायरेक्टर और शिक्षकों को बधाई दी कि वे लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और 37वां वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक मना रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन छात्रों ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की, अनुशासन का पालन किया और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों और दर्शकों के मन में भी नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
