कासिम चक गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू, भव्य कलश यात्रा से हुआ आयोजन का शुभारंभ

0
IMG-20250701-WA0068

बिहार शरीफ (नालंदा) दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिम चक गांव में मंगलवार को 201 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा के साथ 24 घंटे के अखंड कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धार्मिक उत्सव का विधिवत शुभारंभ बुधवार सुबह से देवी मंदिर परिसर में हुआ। सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ हो रहे इस आयोजन को लेकर पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल बना हुआ है।

शोभायात्रा की शुरुआत गांव के प्रसिद्ध देवी मंदिर से हुई, जो बैंड-बाजे और “जय शिव शंकर”, “जय सियाराम” जैसे गगनभेदी जयघोषों के बीच गांव का भ्रमण करते हुए त्रिवेणी धाम रोड होते हुए पंचाने नदी तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने वहां कलश में पवित्र जल भरकर 7 किलोमीटर लंबी वापसी यात्रा के बाद पुनः देवी मंदिर परिसर में कलशों की स्थापना की।

कलश स्थापना के बाद मंदिर परिसर में वेदी पूजन संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान का नेतृत्व पुजारी अयोध्या प्रसाद ने किया, उनके साथ पंडित सुरेश पांडे एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

1000734486

बुधवार सुबह से अखंड कीर्तन की शुरुआत हुई, जो अगले 24 घंटे तक लगातार चलेगा। आयोजन के मुख्य संयोजक अयोध्या प्रसाद ने बताया कि यह धार्मिक उत्सव गांववासियों की आस्था और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक ऊर्जा के संचार का माध्यम बनते हैं।

पंडित सुरेश पांडे ने पंचदेव पूजन कराते हुए कहा कि अखंड कीर्तन से समाज में धार्मिक चेतना का विकास होता है और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।

इस अवसर पर पुजारी अयोध्या प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, शशिकांत सिंह, नीतीश पासवान, इंद्रजीत पासवान, राजीव सिंह, शंकर पासवान, शिबू महतो, सुबोध कुमार चौधरी, संतोष कुमार, महेंद्र शाह, पिंटू सिंह, रतन सिंह समेत कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धा के साथ उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। पावापुरी ओपी के थाना प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, अंजन कुमार रॉय, रामजी प्रसाद समेत सशस्त्र बल मौके पर तैनात रहे।

पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और भक्तिभाव का समावेश दिखा, जिससे यह आयोजन ग्रामवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!