बकरा गांव में शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड कीर्तन, भव्य 201 कलश यात्रा से हुई शुरुआत

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड के चोरसुआ थाना अंतर्गत बकरा गांव में मंगलवार को 24 घंटे के अखंड कीर्तन का विधिवत शुभारंभ हुआ। सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत 201 कलशों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा से हुई। देवी मंदिर स्थान से आरंभ हुई यह शोभायात्रा बैंड-बाजे और जयघोष के बीच गांव का भ्रमण करते हुए पंचाने नदी तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और पुनः मंदिर लौटे। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। “जय शिव शंकर” और “जय सियाराम” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

जल भरे कलशों की स्थापना के साथ देवी मंदिर परिसर में वेदी पूजन शुरू हुआ, जिसे पुरोहित टुनटुन कुमार के साथ पंडित स्नेह मिश्रा, विद्यानंद विद्यार्थी एवं अन्य आचार्यों ने संपन्न कराया। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
बुधवार सुबह से अखंड कीर्तन का प्रारंभ हुआ, जो अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा। आयोजन के मुख्य संयोजक पंचायत समिति सदस्य रामानंद केवट ने बताया कि यह आयोजन ग्रामवासियों की आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।

पुजारी स्नेह मिश्रा ने पंचदेव पूजन कराया और अखंड कीर्तन के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे समाज में धार्मिक चेतना का विकास होता है और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।
इस मौके पे रामानंद केवट, प्रदीप कुमार बिंदु, पंडित नवल किशोर प्रसाद, पुजारी टुनटुन केवट, मुनारी केवट, राजीव कुमार, शिवनन्दन केवट, रामेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार, गरिवन साव, चन्दन कुमार, राजद नेता तसदुक आज़म एवं अल्पसंख्यक राजद नेता वसीम आलम समेत कई गणमान्य लोग और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क दिखा। पावापुरी ओपी थाना प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, अंजन कुमार रॉय, रामजी प्रसाद समेत सशस्त्र बल मौके पर तैनात रहे।