देवधा गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू, भव्य कलश यात्रा निकाली गई, 111 पौधे लगाए गए

0
Screenshot_20250807_194903_WhatsApp

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ प्रखंड के देवधा गांव स्थित देवी स्थान में ग्रामीणों के द्वारा 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं।

कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए पंचाने नदी घाट पहुंची, जहां सभी ने पवित्र जल भरकर देवी स्थान पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात 24 घंटे का अखंड कीर्तन आरंभ किया गया, जिससे पूरा गांव और आसपास का क्षेत्र “हरे राम, हरे कृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा।

इस धार्मिक अवसर पर प्रकृति संरक्षण की भावना के साथ ग्रामीणों ने महोगनी, आम, कटहल, पीपल, शीशम सहित 111 पौधे भी लगाए। इस अवसर पर राजपुरोहित मनोज कुमार पांडेय उर्फ मोहन जी ने बताया कि यह आयोजन गांव की सुख-समृद्धि, शांति और मंगल के लिए किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 14 वर्षों के बाद देवी स्थान परिसर में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के अन्य हिस्सों में भी प्रतिवर्ष इसी प्रकार अखंड कीर्तन और कलश यात्रा होती रही है।

1000817680

मुख्य पुजारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष की कलश शोभा यात्रा में 501 महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं, जिन्होंने जल लेकर देवी स्थान में पूजन किया और कीर्तन की शुरुआत की।

उन्होंने यह भी बताया कि कीर्तन के दौरान गांव में 24 घंटे तक चूल्हा नहीं जलता, इसलिए ग्रामीणों ने पहले से ही मीठे पकवान बनाकर रखे हैं। इस दौरान नमक का सेवन वर्जित रहता है।

इस पावन अवसर पर ग्रामीण दिलीप कुमार, ललन सिंह, अनुज सिंह, सुबोध सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि यह गांव का प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे श्रद्धा भाव से भाग लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!