भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंचल कमेटी अस्थावां का 18वां सम्मेलन संपन्न, विष्णु देव पासवान पुनः सचिव निर्वाचित

0
IMG-20250713-WA0133

अस्थावां (नालंदा) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंचल कमेटी अस्थावां का 18वां सम्मेलन खीरीचक स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मकसूदन पासवान ने की, जबकि पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी और शिवलाल पंडित ने निभाई।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश में संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर कर राजतंत्र जैसी स्थिति उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा “काला कानून” लाया गया है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा बिहार आज इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा है और आगामी चुनाव में अपार बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से बदलाव लाने के लिए एकजुट होने की अपील की।

शिवलाल पंडित ने केंद्र सरकार और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकारें देश को बांटने का कार्य कर रही हैं और मनुस्मृति जैसे विचारों को थोपने की कोशिश कर रही हैं, जो देश की एकता और संविधान के मूलभावना के खिलाफ है।

सम्मेलन के दौरान 15 सदस्यीय स्थानीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विष्णु देव पासवान को पुनः सचिव चुना गया तथा मकसूदन पासवान को सहायक सचिव बनाया गया। साथ ही 15 प्रतिनिधियों को आगामी जिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।

सम्मेलन में कुल 259 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से विष्णु देव पासवान, दिनेश पासवान, विजय रविदास, सकलदेव यादव, रामप्रीत मांझी, ईश्वर मांझी, करो मांझी एवं मीना देवी शामिल थे। कार्यक्रम का समापन अंतरराष्ट्रीय गीत गान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!