राजगीर ज़ू सफारी में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

राजगीर (नालंदा) : राजगीर ज़ू सफारी परिसर में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज़ू सफारी का पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम. ने की।
निदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आज़ादी हमें अनगिनत बलिदानों और संघर्षों के बाद मिली है, इसलिए हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी के साथ योगदान दे।

कार्यक्रम के दौरान ज़ू सफारी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर निरंजन कुमार (वनपाल) और राजकुमार मंडल (वनरक्षी) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए निदेशक द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान पाकर दोनों कर्मियों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है, और वे आगे भी अपने कर्तव्यों का पालन पूरे समर्पण भाव से करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।