भाकपा (माले) का 14वां नालंदा जिला सम्मेलन : तैयारियां पूरी, गूंजेगा नारा – “जन-जन की है पुकार, बदलो सरकार, बदलो बिहार”

बिहारशरीफ (नालंदा) – भाकपा (माले) का 14वां नालंदा जिला सम्मेलन आगामी 28-29 जून 2025 को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पार्टी के जिला कार्यालय, कमरुद्दीनगंज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र राम ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन पालीगंज के विधायक डॉ. संदीप सौरभ करेंगे। सम्मेलन में कुल 225 निर्वाचित और मनोनीत प्रतिनिधि तथा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। राज्य कमिटी सदस्य एवं नवादा जिला सचिव भोला राजवंशी इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे।
सुरेन्द्र राम ने कहा कि “जन-जन की है पुकार, बदलो सरकार, बदलो बिहार” के नारे के साथ पूरे बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ भाकपा (माले) का जनअभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान की कड़ी में यह जिला सम्मेलन भी आयोजित हो रहा है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महागरीबों को दो लाख रुपये देने के वादे से मुकरने वाली, स्कीम वर्करों और सफाईकर्मियों को गुलामों की तरह काम कराने वाली सरकार को हर हाल में उखाड़ फेंका जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि नोनाई मुहाने के मुंह को खुलवाने के लिए जुझारू संघर्ष की शुरुआत की जाएगी, साथ ही लोकाइन नदी के तटबंधों को पक्का किए बिना बाढ़ की आपदा से राहत संभव नहीं। नालंदा को बाढ़ और सूखे की त्रासदी से हर हाल में मुक्त कराना होगा।
बैठक में बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल, बिहार ग्रामीण प्रभारी सुनील कुमार, कार्यालय सचिव नवल किशोर, इंसाफ मंच के संयोजक अधिवक्ता सरफराज अहमद खान, माले नेता अधिवक्ता अनिल पटेल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और तैयारियों को लेकर पूर्ण गंभीरता देखी जा रही है।