‘जी-राम-जी’ योजना से 125 दिन रोजगार की गारंटी, हर 7वें दिन भुगतान : डॉ. सुनील कुमार
बिहारशरीफ | नालंदा : बिहारशरीफ परिसदन में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नई रोजगार योजना ‘जी-राम-जी’ (G-RAM-G) कानून और शहर के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह योजना विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।
विधायक ने स्पष्ट किया कि विपक्ष ‘राम’ शब्द को लेकर भ्रम फैला रहा है, जबकि इस योजना का पूरा नाम “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार, आजीविका एंड मिशन (ग्रामीण)” है। उन्होंने कहा कि यह योजना पुरानी मनरेगा से कहीं अधिक प्रभावी, पारदर्शी और मजदूर हितैषी है।
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अब 100 दिन के बजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी। मजदूरों को हर 7वें दिन मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है, तो मजदूरों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि सिस्टम स्वतः मुआवजा देगा। योजना में प्रशासनिक खर्च की सीमा को भी बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कटाई और बुवाई के समय करीब 60 दिनों तक योजना के तहत काम बंद रहेगा, ताकि खेती के मौसम में किसानों को मजदूरों की उपलब्धता में परेशानी न हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संचय, जल संरक्षण और जलवायु संतुलन को मजबूत करना है।
सरकारी बस स्टैंड पर बनेगा वर्ल्ड क्लास मॉल
शहर के विकास को लेकर विधायक ने कहा कि सरकारी बस स्टैंड के पास लगभग 4 एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है। यहां मल्टी लेवल पार्किंग युक्त वर्ल्ड क्लास मॉल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि नालंदा एक हेडक्वार्टर जिला है और बिहार की ऐतिहासिक पहचान से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए। मॉल के साथ बनने वाली पार्किंग से शहरवासियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर संतुलित रुख
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विधायक ने कहा कि वे छोटे दुकानदारों और फुटपाथ व्यवसायियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया कि सिर्फ अतिक्रमण हटाने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि उन्हें व्यवस्थित तरीके से बसाना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि भैसासुर मोड़ के पास जिला परिषद की जमीन पर मल्टी स्टोरी वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है, जिसमें नीचे पार्किंग और ऊपर सब्जी, फल व अन्य दुकानों की व्यवस्था हो। इससे एक ओर जहां लोगों को एक ही जगह सभी सामान मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर सड़क जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन शहर के भीतर ही होने चाहिए।
पुरानी सरकारों पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. सुनील कुमार ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास और राजीव गांधी विद्युतीकरण जैसी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने दावा किया कि 2006 से 2014 के बीच मनरेगा पर जितना खर्च नहीं हुआ, उससे कहीं अधिक खर्च वर्तमान सरकार ने किया है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
अंत में विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं रोजगार, बुनियादी ढांचे और शहरी विकास को नई दिशा दे रही हैं, जिससे आने वाले वर्षों में बिहारशरीफ एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और रोजगारोन्मुख शहर के रूप में उभरेगा।
