विश्व साक्षरता दिवस पर नालंदा में 100 शिक्षकों का सम्मान : डीएसपी ने कहा – “शिक्षक ही हैं राष्ट्र के सच्चे कर्णधार

बिहारशरीफ (नालंदा) : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन नालंदा की ओर से कैरियर पब्लिक स्कूल, रांची रोड स्थित सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने शिक्षकों को समाज और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका का महत्व समझाते हुए कहा कि “शिक्षक देश के कर्णधार हैं। आपके कंधों पर ही पूरे राष्ट्र का बोझ है। ज्ञान की रौशनी बिना भेदभाव हर वर्ग तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज से अशिक्षा का अभिशाप मिटा सकते हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, नेता से लेकर अंतरिक्ष यात्री तक तैयार करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।

डीएसपी ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को जरूर शामिल करें, ताकि बच्चे आगे चलकर देश का सुनहरा भविष्य बन सकें।
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम ने कहा कि साक्षरता दिवस शिक्षा के महत्व को याद करने और यह संकल्प लेने का दिन है कि समाज के हर व्यक्ति तक ज्ञान की रौशनी पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी को चुनौती मानते हुए शिक्षकों को हर बच्चे को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, आशीष रंजन, अरविंद कुमार सिंह, धीरज कुमार, सुधांशु रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रोजेक्ट चेयरमैन सत्येंद्र कुमार, डॉ. संजय कुमार, इंजीनियर संदीप कुमार, इंजीनियर सुधांशु रंजन, सत्येंद्र कुमार राही, भेषनाथ प्रसाद, संजीव कुमार, मो. सलीमुद्दीन, रुबीना निशात, डॉ. रविचन्द, लाल बहादुर शास्त्री, अशोक निराला, जितेंद्र, अजय सिन्हा, उपदेश गांधी, उमेश प्रसाद, सुभाष विक्की सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।