नालंदा में हीरो एशिया कप का आगाज, मलेशिया-बांग्लादेश के बीच पहला मैच; दोपहर 3 बजे भारत-चीन की टक्कर

0
Screenshot_20250829_104039_WhatsApp

राजगीर (नालंदा) – बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार से हीरो एशिया कप (मेन्स) हॉकी टूर्नामेंट का आगाज हो गया। राजगीर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में सुबह 9 बजे मलेशिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला खेला गया। वहीं, आज का सबसे बड़ा मैच दोपहर 3 बजे भारत और चीन के बीच होगा।

बिहार को पहली बार एशिया कप की मेजबानी

इस बार बिहार को पहली बार पुरुष एशिया कप की मेजबानी का मौका मिला है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले FIH हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन को लेकर X पर खुशी जताते हुए कहा कि हाल के दिनों में बिहार खेल केंद्र के रूप में उभरा है। राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, एशिया रग्बी यू-20 सेवेन चैम्पियनशिप और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं।

टीम इंडिया का लक्ष्य – हर हाल में क्वालीफिकेशन

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि चीन के खिलाफ पिछले अनुभव से सीख ली गई है। यह साल का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यहीं से विश्व कप क्वालीफिकेशन तय होगा।

मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने बताया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में विशेष ट्रेनिंग शिविर लगाया था और अभ्यास मैच खेले थे। उन्होंने कहा कि मार्च में दूसरा मौका मिलेगा, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण भारत की पूरी कोशिश यही होगी कि यहीं से क्वालीफाई किया जाए।

शुभंकर ‘चांद’ मेजर ध्यानचंद को समर्पित

टूर्नामेंट का शुभंकर ‘चांद’ है, जिसे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित किया गया है। इसे बाघ के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसकी छाती पर पद्म भूषण का प्रतीक है और सिर पर जादूगर की टोपी, जो ध्यानचंद की हॉकी कला का प्रतीक है।

दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

टूर्नामेंट के टिकट जिनी ऐप पर 26 अगस्त की सुबह बिक्री के लिए जारी हुए और 5 मिनट के भीतर ही सारे टिकट बुक हो गए। एक टिकट पर दर्शक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खेले जाने वाले सभी मैच देख सकेंगे।

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में फूड कोर्ट, पानी, शौचालय, फैन पार्क और सात अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही 25 बेड का अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

स्टेडियम में प्रवेश के लिए 4 अलग-अलग गेट बनाए गए हैं –

  • गेट-1 : स्टेडियम कर्मी
  • गेट-2 : आम जनता और मीडिया
  • गेट-3 : VVIP
  • गेट-4 : खिलाड़ी

राजगीर शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और 10 बड़े चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात की गई है।

एशिया कप का इतिहास

  • यह 12वां संस्करण है।
  • भारत में तीसरी बार आयोजन (1989 दिल्ली, 2007 चेन्नई, 2025 बिहार)।
  • दक्षिण कोरिया 5 खिताब के साथ सबसे सफल टीम है।
  • भारत और पाकिस्तान ने 3-3 बार खिताब जीता है।

🏑 हीरो एशिया कप 2025 – शेड्यूल

लीग मैच (Pool Stage)

तारीखमैचसमयपूल
29 अगस्तमलेशिया 🇲🇾 vs बांग्लादेश 🇧🇩सुबह 9:00 बजेB
कोरिया 🇰🇷 vs चीनी ताइपे 🇹🇼सुबह 11:00 बजेB
जापान 🇯🇵 vs कजाखस्तान 🇰🇿दोपहर 1:00 बजेA
भारत 🇮🇳 vs चीन 🇨🇳दोपहर 3:00 बजेA
30 अगस्तबांग्लादेश 🇧🇩 vs चीनी ताइपे 🇹🇼दोपहर 1:00 बजेB
कोरिया 🇰🇷 vs मलेशिया 🇲🇾दोपहर 3:00 बजेB
31 अगस्तचीन 🇨🇳 vs कजाखस्तान 🇰🇿दोपहर 1:00 बजेA
जापान 🇯🇵 vs भारत 🇮🇳दोपहर 3:00 बजेA
1 सितंबरबांग्लादेश 🇧🇩 vs कोरिया 🇰🇷दोपहर 1:30 बजेB
मलेशिया 🇲🇾 vs चीनी ताइपे 🇹🇼दोपहर 3:30 बजेB
चीन 🇨🇳 vs जापान 🇯🇵शाम 5:30 बजेA
भारत 🇮🇳 vs कजाखस्तान 🇰🇿शाम 7:30 बजेA

सुपर 4s और प्लेसमेंट मैच

तारीखमैचसमयचरण
3 सितंबरपूल A (3rd/4th) vs पूल B (3rd/4th)दोपहर 2:30 बजे5th-8th स्थान
TBC vs TBCशाम 5:00 बजेसुपर 4s
TBC vs TBCशाम 7:30 बजेसुपर 4s
4 सितंबरपूल B (3rd/4th) vs पूल A (3rd/4th)दोपहर 2:30 बजे5th-8th स्थान
TBC vs TBCशाम 5:00 बजेसुपर 4s
TBC vs TBCशाम 7:30 बजेसुपर 4s
6 सितंबरM13 हारने वाला vs M16 हारने वालादोपहर 2:30 बजे7th/8th स्थान
TBC vs TBCशाम 5:00 बजेसुपर 4s
TBC vs TBCशाम 7:30 बजेसुपर 4s
7 सितंबरM13 विजेता vs M16 विजेतादोपहर 2:30 बजे5th/6th स्थान
सुपर 4 (3rd) vs सुपर 4 (4th)शाम 5:00 बजे3rd/4th स्थान
सुपर 4 (1st) vs सुपर 4 (2nd)शाम 7:30 बजेफाइनल

पुरुष हॉकी एशिया कप का इतिहास

पुरुष हॉकी एशिया कप का यह 12वां संस्करण है। भारत तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले पहली बार 1989 में नई दिल्ली और दूसरी बार 2007 में चेन्नई में इसका आयोजन हुआ था। अब 18 साल बाद, 2025 में बिहार इस टूर्नामेंट का गवाह बन रहा है।

एशिया कप के इतिहास में दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने 5 बार खिताब जीता है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान का स्थान है, जिन्होंने तीन-तीन बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!