दंगल प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीता: 22 पुरुष और 7 महिला जोड़ियों ने दिखाई अपनी ताकत

नालंदा: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजगीर मेला मैदान में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता ने पारंपरिक कुश्ती के प्रति दर्शकों का उमंग और उत्साह साफ तौर पर देखा गया। इस भव्य आयोजन में कुल 22 पुरुष और 7 महिला जोड़ियों ने अपनी ताकत और हुनर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव और एडीएम मनजीत कुमार के संयुक्त दीप प्रज्वलन से हुआ। नगर परिषद राजगीर की सभापति जीरो देवी और उपसभापति मुन्नी देवी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया।
प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आए कुश्ती के दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले का स्तर और भी रोमांचक हो गया। विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले हुए, जिनमें दांव-पेंच का अद्भुत प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

इस प्रतियोगिता को देखने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे यह आयोजन एक विशाल लोक मेला बन गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई थी।
समारोह में विधायक कौशल किशोर, एसडीओ कुमार ओंकारेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलौत ने महिला पहलवानों का हौंसला बढ़ाया।
दंगल के संयोजक गोलू यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी में कुश्ती के प्रति रुचि भी बढ़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम के समापन पर विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया और अगले वर्ष पुनः आयोजन करने का संकल्प लिया गया।
