भगवान महावीर की 2624वीं जयंती पर कुंडलपुर में भव्य आयोजन, देशभर से श्रद्धालु होंगे शामिल

कुंडलपुर (नालंदा) : भगवान महावीर की 2624वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर कुंडलपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में जिला प्रशासन नालंदा, बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल ध्वजारोहण से होगी, जिसके उपरांत भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा कुंडलपुर से नालंदा म्यूज़ियम तक गाजे-बाजे के साथ निकलेगी, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतों का प्रचार करते हुए श्रद्धालु नारे लगाएंगे।

रथ यात्रा के मार्ग में प्रसाद स्वरूप लगभग दो कुंटल से अधिक लड्डुओं का वितरण किया जाएगा। समिति का मानना है कि जैसे किसी घर में बालक का जन्म होता है तो मिठाई बांटी जाती है, वैसे ही भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर भी समाज में मिठास फैलानी चाहिए।
इसके पश्चात भगवान महावीर विश्व शांति मंदिर में भगवान महावीर की प्रतिमा का पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी व जल) से अभिषेक किया जाएगा। शांति धारा कर विश्व में अहिंसा की स्थापना की कामना की जाएगी। इसी प्रकार भगवान ऋषभदेव मंदिर एवं नवग्रह शांति मंदिर में भी अभिषेक संपन्न होगा।

इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु भाग लेने आ रहे हैं। दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, लखनऊ सहित अन्य राज्यों से लगभग 120 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से कुंडलपुर पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने इस महोत्सव को शुभकामनाएं दी हैं और संभावना है कि वे स्वयं कुंडलपुर पहुंचकर इस भव्य महोत्सव का उद्घाटन करें। उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
महोत्सव को सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनाने हेतु इंडियन आइडल फेम रितिका राज, सारेगामापा 2010 विजेता सहित प्रसिद्ध जैन भजन गायक सत्य प्रकाश गुप्ता मंच पर प्रस्तुति देंगे। साथ ही, बीकानेर राजस्थान की मलंग फाउंडेशन द्वारा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी दी जाएगी।

स्थानीय कलाकारों एवं विद्यालयों के बच्चों द्वारा भी पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है।
विजय कुमार जैन, मंत्री – कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अपील की है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।

