सपा सांसद रामजीलाल सुमन की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आरा में पुतला दहन

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महावीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ आज आरा में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। राष्ट्रीय कुंवर सेना, क्षत्रिय करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजपा सत्य, आशा पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में जयप्रकाश प्रतिमा स्थल पर उनका पुतला दहन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता क्षत्रिय करणी सेना भोजपुर के जिलाध्यक्ष विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शकरवार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शकरवार ने कहा कि राणा सांगा ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंतिम समय तक संघर्ष किया और शहीद हुए। वे भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हैं और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, कुंवर सिंह और राणा सांगा स्वतंत्रता संग्राम के अमिट नायक हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक और जदयू नेता हरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को इतिहास को विकृत करने और समाज को बांटने वाले बयानों से बचना चाहिए था। उन्होंने अखिलेश यादव से मांग की कि वे ऐसे सांसद को तत्काल पार्टी से निष्कासित करें।
प्रदर्शन में शामिल अन्य नेताओं ने भी सांसद के बयान की निंदा करते हुए इसे समाज को बांटने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों और कुछ नेताओं के बयानों से सामाजिक सद्भाव को नुकसान हो रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें जितेंद्र सिंह (सचिव, राष्ट्रीय कुंवर सेना), डॉ. रधुवर प्रसाद चंद्रवंशी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कुंवर सेना), दिनेश सिंह, नेमी सिंह, रोहित सिंह, गौतम सिंह, मुना सिंह, सोहित सिंह, महंथ सिंह (जिलाध्यक्ष, कुंवर सेना सह प्रदेश महासचिव, आशा पार्टी), पप्पू सिंह (वार्ड पियनिया), वीरेंद्र बहादुर उर्फ बच्चा बाबू, भूपेंद्र सिंह, हरखेन कुमार सिंह, ठाकुर राज किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, तारकेश्वर पांडेय, अंकित राय, सत्येंद्र सिंह, दारा सिंह, बुटन सिंह, कन्हैया सिंह महाप्रभु, पेरी सिंह और अभिनव शर्मा शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी और सरकार से मांग की कि रामजीलाल सुमन अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और पार्टी उन्हें तत्काल निष्कासित करे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन धर्मयोद्धा राजकुमार सिंह उर्फ एस.पी. सिंह ने किया। इस संबंध में राष्ट्रीय कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शकरवार ने अपने हस्ताक्षरित लेटर पैड पर औपचारिक सूचना जारी की।
